समन्वय बनाकर पारदर्शिता के साथ चुनाव में करें कार्य कार्य : शुभेंदु
चुनाव के मद्देनजर व्यय निगरानी समिति की हुई समीक्षा बैठक
रामगढ़, 19 अक्टूबर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को व्यय प्रेक्षक 22 बड़कागांव शुभेंदु कुमार दास के द्वारा डीसी चंदन कुमार एवं एसपी अजय कुमार की उपस्थिति में समाहरणालय सभा कक्ष में चुनाव व्यय निगरानी समिति के साथ समीक्षा बैठक की गई। बैठक के दौरान डीसी चंदन कुमार ने निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष और सफल संचालन हेतु बनाए गए चुनाव व्यय निगरानी समिति द्वारा किए जा रहे हैं कार्यों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
व्यय प्रेक्षक 22 बड़कागाँव सुमेंदु कुमार दास (आईआरएस) ने उपस्थित समिति के सभी सदस्यों को पारदर्शिता के साथ आपसी समन्वय स्थापित करते हुए टीमवर्क के रूप में कार्य करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने सीजर प्रक्रिया के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। साथ ही जांच के दौरान आ रही समस्याओं की जानकारी लेते हुए उपस्थित सभी पदाधिकारियों की दुविधाओं को भी दूर किया।
एसपी अजय कुमार ने व्यय निगरानी समिति के सदस्यों से कहा कि जांच के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए गाइडलाइन का पालन करें। साथ ही संबंधित पदाधिकारियों और पुलिस अधिकारी के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें।
बैठक के दौरान वरीय पदाधिकारी सह वन प्रमंडल पदाधिकारी रामगढ़ नीतीश कुमार, डीडीसी रॉबिन टोप्पो, अपर समाहर्ता कुमारी गीतांजलि, एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता, सहायक उत्पाद आयुक्त, राज्य कर सहायक आयुक्त , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रामगढ़ डॉ प्रभात शंकर सहित अन्य उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।