भारी मात्रा में अवैध लकडी जब्त
बोकारो, 11 जुलाई (हि.स.)। गोमिया प्रखंड के आईईएल स्थित देव शो आरा मील पर वन विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को छापामारी अभियान चलाया। इस दौरान बंद आरा मशीन से अवैध रूप से रखे गए भारी मात्रा में लकड़ी को जब्त किया गया है।
इस संबंध में बोकारो रेंज के प्रभारी डीएफओ संदीप शिन्दे ने बताया कि देव शो आरा मील जिसका संचालन बिनोद शाह कर रहा था, जो पहले से ही बंद है, लेकिन सूचना मिल रही थी कि बंद आरा मिल में चुपके-चुपके से नए लकड़ियों का चिरान हो रहा है। इसी सूचना पर छापेमारी की गई है और इस दौरान भारी मात्रा में अवैध लकड़ी जब्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस आरा मशीन से लगभग चार हाइवा ट्रक एवं 30 ट्रेक्टर लकड़ी जब्त कर गोमिया रेंज ऑफिस लाया जा रहा है। छापेमारी अभियान के बाद वनवाद के सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल कुमार / शारदा वन्दना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।