महिला का शव बरामद, दुष्कर्म कर हत्या किए जाने की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
पश्चिमी सिंहभूम , 26 दिसंबर (हि.स.)। चक्रधरपुर थाना अंतर्गत पदमपुर गांव के ऊपर टोला के खेत में मंगलवार सुबह एक अज्ञात महिला का पुलिस ने शव बरामद किया है। महिला की दुर्ष्कम के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर पहुंची चक्रधरपुर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, इस महिला की आयु 45 वर्ष के आसपास प्रतीत होती है। शव की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। आसपास के गांवों के लोगों को भी पहचान के लिए बुलाया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/वंदना/मुकुंद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।