अवैध अभ्रक खान में धंसी चाल, एक महिला की मौत

अवैध अभ्रक खान में धंसी चाल, एक महिला की मौत
WhatsApp Channel Join Now
अवैध अभ्रक खान में धंसी चाल, एक महिला की मौत


कोडरमा, 13 जून (हि. स.)। कोडरमा थाना अंतर्गत छतरबर वनक्षेत्र में गुरुवार को अवैध रूप से संचालित अभ्रक खान में चाल धंसने से एक महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान नूरजहां, पति- मतला छतरबर निवासी के रूप की गई।

घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची। हालांकि तब तक वहां कोई नहीं मिला। बताया जा रहा है कि घटना के बाद शव को वहां से आनन- फानन में गायब कर दिया गया। अगल-बगल की महिलाओं से घटना की जानकारी के बाद यह मामला सामने आया।

उसके बाद वन पाल छत्रपति शिवाजी द्वारा कोडरमा थाना में एक मामला दर्ज कराया गया है। इसमें तिलैया थाना क्षेत्र के महुंडरा निवासी महेंद्र यादव, पिता मुंशी यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज मामले में कहा गया है कि महेंद्र यादव द्वारा ही वहां अवैध उत्खनन कराया जा रहा था, जिससे यह घटना हुई। इधर कोडरमा पुलिस मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदुस्थान समाचार/ संजीव

/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story