बोकारो में लोन का मासिक किस्त का भुगतान नहीं करने पर महिला को जमकर पीटा

बोकारो में लोन का मासिक किस्त का भुगतान नहीं करने पर महिला को जमकर पीटा
WhatsApp Channel Join Now
बोकारो में लोन का मासिक किस्त का भुगतान नहीं करने पर महिला को जमकर पीटा


बोकारो, 1 फरवरी (हि.स.)। बेरमो अनुमंडल के बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र में महिला समूहों द्वारा संचालित लोन का किस्त समय पर अदा नहीं कर पाने के कारण रजाबाजार निवासी एक चालीस वर्षीय महिला इशरत खातून की जमकर पिटाई कर दी गई, जिससे वह बेहोश हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने महिला को डीवीसी के बोकारो थर्मल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा हैं।

घायल महिला इशरत खातून ने कहा कि कपड़ा का व्यवसाय करने के लिए महिला समूह द्वारा संचालित निजी माइक्रो फाइनेंस कंपनी से अपने नाम पर 25 हजार रुपये एवं गोमिया में रहने वाली ननद नजमा खातून ने 35 हजार रुपये कर्ज लिया था। उसने अपना मासिक किस्त का भुगतान कर दिया जबकि ननद कर्ज के किस्त का भुगतान नहीं कर पाई। इसके लिए उसे बार-बार प्रताड़ित किया जा रहा था। पीड़ित महिला की शिकायत पर बोकारो थर्मल थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story