तोरपा में थम नहीं रहा गजराजों का उत्पात, फिर दो घरों को किया ध्वस्त
खूंटी, 7 जून (हि.स.)। तोरपा प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में जंगली हाथियों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार की देर रात गजराजों ने उलिहातू पैतुटोली और कोरको टोली में जमकर उत्पात मचाया और दो घरों को ध्वस्त कर घर में रखे अनाज को चट कर गये।
जानकारी के अनुसार उलिहातू पैतुटोली गांव में बर्थाेल तोपनो तथा कोरको टोली में पूनम तोपनो के घर क़ो ध्वसत कर दिया तथा उनके घर में रखे धान, चावल आदि अनाज खा गये। घर वालों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाय।. सूचना पाकर शुक्रवार को सुबह झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रूबेन तोपनो, उपाध्यक्ष जयदीप तोपनो वहां पहुंचे और वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।