व्हाट्सएप से नाबालिक को फंसा कर छह माह तक किया यौन शोषण, आरोपित गया जेल

व्हाट्सएप से नाबालिक को फंसा कर छह माह तक किया यौन शोषण, आरोपित गया जेल
WhatsApp Channel Join Now
व्हाट्सएप से नाबालिक को फंसा कर छह माह तक किया यौन शोषण, आरोपित गया जेल


पलामू, 23 दिसंबर (हि.स.)। व्हाट्सएप के माध्यम से एक 15 वर्षीय नाबालिक लड़की को प्रेम जाल में फंसा कर उसका छह माह से यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। 22 वर्षीय युवक शादी का प्रलोभन देकर किशोरी का यौन शोषण कर रहा था। मामले में जिले के तरहसी थाना में मामला दर्ज कराए जाने के 24 घंटे के भीतर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

उसके खिलाफ तरहसी थाना में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। प्राथमिकी अभियुक्त की पहचान धीरज मेहता, उम्र 22 वर्ष, पिता सुदेश्वर मेहता, ग्राम बसु, थाना पड़वा, जिला, पलामू के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार 6 माह पहले डालटनगंज में इण्टर की पढ़ाई करने के दौरान तरहसी थाना क्षेत्र के सोनपुर पंचायत क्षेत्र की 15 वर्षीय छात्रा को धीरज मेहता ने व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेम जाल में फंसाया और फिर शादी का झांसा देकर 6 माह तक यौन शोषण किया। इस क्रम में शादी करने के लिए 10 लाख रुपए का डिमांड किया। पैसे नहीं देने पर किशोरी के परिजनों को शादी नहीं करने की धमकी दी। इस सिलसिले में 22 दिसंबर को मामला दर्ज कराया गया और 23 दिसंबर को आरोपी युवक को नावा जयपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। आरोपी युवक भी पढ़ाई कर रहा था।

कार्रवाई टीम में थाना प्रभारी जयप्रकाश पासवान और पुलिस अवर निरीक्षक भोला राणा के साथ सशस्त्र बल शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story