होम्‍योपैथिक कॉलेज की रद्द नहीं होने देंगे मान्यता : मंत्री

WhatsApp Channel Join Now
होम्‍योपैथिक कॉलेज की रद्द नहीं होने देंगे मान्यता : मंत्री


रांची, 4 जुलाई (हि.स.)। गोड्डा स्थित होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज को बंद करने या उसकी मान्यता रद्द करने की अफवाहों पर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि यह कॉलेज किसी भी कीमत पर बंद नहीं होगा। उन्होंने शुक्रवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि गोड्डा कॉलेज झारखंड की शैक्षणिक धरोहर है। इसकी मान्यता को लेकर फैलाई जा रही भ्रांतियां पूरी तरह राजनीति से प्रेरित हैं।

अंसारी ने बताया कि कॉलेज की व्यवस्थागत समस्याओं को दुरुस्त करने के लिए सरकार ने पहले ही कदम उठा लिए हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बातचीत कर कॉलेज को बचाने और सशक्त बनाने की दिशा में निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा इस विषय पर भी छात्रों को बहकाकर राजनीति करने की कोशिश कर रही है, लेकिन छात्र भ्रम में नहीं आएं।

उन्होंने छात्रों से अपील किया कि वे सीधे सरकार से संपर्क करें, न कि राजनीतिक मंचों पर जाकर अपने भविष्य से खिलवाड़ करें। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार के अधीन आयुष मंत्रालय से सहयोग की अपेक्षा जताई। मंत्री ने भरोसा दिलाया कि गोड्डा कॉलेज को एक आदर्श संस्थान के रूप में विकसित किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story