पूर्व विधायक के निधन पर भाकपा में शोक की लहर

WhatsApp Channel Join Now
पूर्व विधायक के निधन पर भाकपा में शोक की लहर


रांची, 4 जून (हि.स.)। भाकपा के वयोवृद्ध नेता और 1962 से 1967 तक बिहार विधानसभा में घाटशिला से विधायक रहे। वास्ता सोरेन का लंबी बीमारी के बाद 92 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया। इनके निधन से पार्टी में शोक की लहर है।

पार्टी की ओर से बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा गया कि सोरेन पार्टी के जुझारू नेता थे ,उनका जीवन आम जनता के लिए समर्पित था। आदिवासियों के उत्थान के लिए लागतार चिंतन और उन्हें अपने अधिकारो के प्रति जागरूक करते रहे। कम्युनिस्ट पार्टी उनके समर्पण को हमेशा याद करेगी।

वे अपने पुत्र डॉ देवदूत सोरेन ,बहु डॉ सुनीता सोरेन, पुत्री और नाती पोता सहित भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं।

उनके निधन से कम्युनिस्ट पार्टी को भारी क्षति हुई है।

भाकपा के राज्य सचिव महेंद्र पाठक, जिला सचिव अजय सिंह और पार्टी के राज्य परिषद की ओर से शोक व्यक्त करते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। नेताओं ने कहा की वास्ता सोरेन के निधन से पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

Share this story