रेल पुलियों पर नदियों के जलस्तर की होगी निगरानी

WhatsApp Channel Join Now
रेल पुलियों पर नदियों के जलस्तर की होगी निगरानी


रेल पुलियों पर नदियों के जलस्तर की होगी निगरानी


दामोदर नदी पर लगा वाटर लेवल मॉनिटरिंग सिस्टम

रामगढ़, 9 जुलाई (हि.स.)। भारतीय रेल सुरक्षित एवं संरक्षित परिचालन के लिए प्रतिबद्ध है। पूरे देश में भारी बारिश के दौरान नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है। उसमें पुल भी धराशाई हो रहे हैं। सुरक्षा के दृष्टिकोण से रेलवे ने भी पुलियों पर नदियों के जलस्तर के निगरानी करनी शुरू कर दी है। धनबाद मंडल अंतर्गत दामोदर नदी पर भी वाटर लेवल मॉनिटरिंग सिस्टम लगा दिया गया है।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि धनबाद मंडल में चंद्रपुरा-बोकारो स्टील सिटी के मध्य दामोदर नदी पर पुल संख्या 08, गुरपा-पहाड़पुर के मध्य ढाढर नदी पर पुल संख्या 345, बरकाकाना-गढ़वा रोड के मध्य अमानत नदी पर पुल संख्या 253डीएन, गढ़वा रोड-चोपन के मध्य कोयल नदी पर पुल संख्या 02 पर वाटर लेवल मॉनिटरिंग सिस्टम लगाया गया है। इसके अलावा कन्हार नदी पर बने पुल संख्या 173 एवं चोपन-सिंगरौली के मध्य रिहन्द नदी पर पुल संख्या 07 एवं कोडरमा-हजारीबाग टाउन रेलखंड के मध्य तिलैया डैम पर बने पुल सं.-31 सहित कुल 07 रेल पुलों पर वाटर लेवल मॉनिटरिंग सिस्टम लगाये गये हैं।

बरसात के इस मौसम में महत्वपूर्ण पुलों पर नदियों का जलस्तर की निगरानी के लिए गंगा, कोसी, बुढ़ी गंडक, बागमती, करेह, कमला, कुशहा, किउल, सोन, पुनपुन, कर्मनाशा, सकरी, कर्मनाशा, दामोदर, कोयल, रिहंद नदियों एवं तिलैया डैम पर बने रेल पुलों पर वाटर लेवल मॉनिटरिंग सिस्टम लगाये गये हैं। इस सिस्टम से जलस्तर की जानकारी आटोमेटेड एसएमएस के माध्यम से संबंधित अधिकारी को प्राप्त होती है।

आधुनिक वाटर लेवल मॉनिटरिंग सिस्टम के लग जाने से नदियों पर बने रेल पुलों पर वाटर लेवल की सूचना मिलना आसान हो गया है। इस सिस्टम में सोलर पैनल से जुड़ा एक सेंसर होता है, जिसमें एक चिप भी लगी होती है। यह सेंसर ट्रैक मैनेजमेंट सिस्टम से जुड़ा होता है। प्रतिदिन नियमित अंतराल पर नदियों के जलस्तर की जानकारी संबंधित अधिकारियों के मोबाइल नंबर पर एस.एम.एस. के माध्यम से मिल जाती है। फलस्वरूप समय पर नदी के जल स्तर की सूचना मिलने से त्वरित कार्यवाही कर रेलपथ को संरक्षित करना आसान हो जाता है।

मानसून के दौरान नदियों के जलस्तर की निगरानी हेतु पूर्व मध्य रेल के विभिन्न खण्डों पर स्थित कुल 57 महत्वपूर्ण रेल पुलों पर वाटर लेवल मॉनिटरिंग सिस्टम लगाये गये हैं।

समाप्त

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश / शारदा वन्दना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story