खूंटी कचहरी मैदान में मतदाता महोत्सव का आयोजन

खूंटी कचहरी मैदान में मतदाता महोत्सव का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
खूंटी कचहरी मैदान में मतदाता महोत्सव का आयोजन


खूंटी, 5 अप्रैल (हि.स.)। मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप के तहत शुक्रवार को कचहरी मैदान में मतदाता महोत्सव का आयोजन किया गया। मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित विभिन्न आकर्षक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त लोकेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक अमन कुमार एवं जिले के वरीय पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं बैलून उड़ाकर किया गया। इसके साथ ही मनोरजंक रूप में पतंगबाजी की गई।

उपायुक्त ने सभी उपस्थित लोगों को मतदाता प्रतिज्ञा दिलाई। कार्यक्रम में सांस्कृतिक दल खूंटी एवं रांची के कलाकारों ने मतदाता जागरूकता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। साथ ही कस्तूरबा स्कूल मुरहू और कालामाटी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस विद्यालय, एसएस उच्च विद्यालय, बिरसा कॉलेज एवं स्कूल ऑफ एक्सीलेंस विद्यालयों ने भाग लिया। महिला मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं के लिए बोरी रेस एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story