खूंटी में पांच अप्रैल को मतदाता महोत्सव
खूंटी, 4 अप्रैल (हि.स.)। मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप के तहत शुक्रवार को अपराह्न चार बजे से कचहरी मैदान में मतदाता महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित विभिन्न आकर्षक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
साथ ही महिला मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाना है। महोत्सव में जिले के सभी मतदाताओं को एक ही स्थान पर विभिन्न मनोरंजक प्रतियोगिताओं और कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।