रजरप्पा में वोट डालने जा रहे मतदाता को हार्ट अटैक
रामगढ़, 20 मई (हि.स.)। रजरप्पा क्षेत्र के ग्राम भुचुंगडीह में वोट डालने जा रहे एक मतदाता की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक अख्तर हुसैन की उम्र 62 वर्ष थी। वह घर से निकलकर बूथ संख्या 193 पर वोट डालने जा रहा था। मतदान केंद्र से कुछ कदम पहले ही वह बेहोश होकर गिर पड़ा। वहां मौजूद लोगों ने तत्काल उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ अमितेश/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।