विहिप ने की कैंसर पीड़िता की आर्थिक मदद

WhatsApp Channel Join Now
विहिप ने की कैंसर पीड़िता की आर्थिक मदद


रामगढ़, 10 अप्रैल (हि.स.)। विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी ने एक कैंसर पीड़ित महिला के इलाज के लिए आर्थिक सहयोग दिया है। गुरुवार को संगठन के पदाधिकारी शहर के वार्ड नंबर पांच में लोन क्लब निवासी बेबी देवी के के पास पहुंचे। यहां पदाधिकारी की मुलाकात बेबी देवी की रिश्तेदार पिंकी देवी से हुई। संगठन को पता चला था कि यह परिवार आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है, इसलिए उसे आर्थिक सहायता प्रदान की गई।

विश्व हिन्दू परिषद के जिला उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, जिला मंत्री छोटू वर्मा और जिला गौरक्षा प्रमुख अशोक विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से पीड़िता के परिजनों को 11 हजार रुपये नगद सहयोग स्वरूप सौंपा गया।

साथ ही आगे भी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। पीड़िता के परिजनों ने विश्व हिंदू परिषद का आभार प्रकट किया। मौके पर मौके पर भानु देवी, मंजू देवी, गुड़िया देवी, सरिता देवी, उर्मिला देवी, सरस्वती देवी, सीमा सिंह, रामसवारी देवी, सावित्री देवी सहित अन्य मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

Share this story