हमें अपनी परंपरा और संस्कृति को बढ़ावा देना है: काशीनाथ महतो
खूंटी, 11 नवंबर (हि.स.)। मुरहू प्रखंड के ग्राम राजा कुंजला में बेदया पाहन की अध्यक्षता में शनिवार को ग्रामीणों की हुई बैठक में रविवार को दीपावली और सोमवार को सोहराई पूजा के शांतिपूर्ण का आयोजन का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्राम अध्यक्ष काशीनाथ महतो ने कहा कि दिवाली और सोहराई हमारी सांस्कृतिक विरासत है।
उन्होंने कहा कि हमें अपनी परंपरा और संस्कृति को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि राजा कुंजला के सभी समुुदाय के लोग आपसी भाईचारे के साथ मिलजुल कर मनाते आये हैं और आगे भी यह परंपरा को जारी रखना है।
हिन्दुस्थान समाचार/अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।