कार्डधारियों को नहीं मिला दो माह का राशन, ग्रामीणाों ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

कार्डधारियों को नहीं मिला दो माह का राशन, ग्रामीणाों ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
WhatsApp Channel Join Now
कार्डधारियों को नहीं मिला दो माह का राशन, ग्रामीणाों ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन


खूंटी, 10 नवंबर (हि.स.)। सदर प्रखंड की तिलमा पंचायत के कई गांवों के ग्रामीण शुक्रवार को खूंटी पहुंचे और पंचायत के राशन डीलर सुनीता पूर्ति द्वारा सितम्बर और अक्टूबर माह का राशन लाभुकों के बीच अब तक वितरित नहीं करने का आरोप लगाते हुए हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि राशन डीलर द्वारा लाभुकों से अंगूठे का निशान ले लिया गया है, लेकिन राशन का वितरण नहीं किया गया है।

इसके साथ ही राशन डीलर पर निर्धारित मात्रा से कम राशन लाभुकों को देने का आरोप भी लगाते हुए ग्रामीणों को अविलंब राशन मुहैया करने की मांग की गई है। ग्राम प्रधान बिरसा मुंडा की अगुवाई में ज्ञापन सौंपने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण खूंटी समाहरणालय पहुंचे थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story