विकसित भारत संकल्प यात्रा के तरहसी नोडल पदाधिकारी को बदले उपायुक्त : ललित मेहता

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तरहसी नोडल पदाधिकारी को बदले उपायुक्त : ललित मेहता
WhatsApp Channel Join Now


विकसित भारत संकल्प यात्रा के तरहसी नोडल पदाधिकारी को बदले उपायुक्त : ललित मेहता


पलामू, 22 दिसंबर (हि.स.)।चतरा सांसद के पलामू जिला प्रतिनिधि ललित मेहता ने आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार की ओर से विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर तरहसी प्रखंड क्षेत्र में लगने वाले शिविर को लेकर प्रखंड के नोडल पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी केदारनाथ सिंह रुचि नहीं ले रहे हैं, जिससे तीन पंचायत में अब तक लगे शिविर फ्लॉप हो गए हैं।

उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे, लेकिन नोडल पदाधिकारी के नहीं रहने के कारण जानकारी नहीं दी गई और लाभ भी किसी को नहीं मिला। स्टॉल भी नहीं लगाया गया था। उपायुक्त और जिला के नोडल अधिकारी प्रखंड के नोडल पदाधिकारी को अविलंब बदलें, ताकि यह अभियान सफल हो सके। उनके रहते कार्यक्रम सफल नहीं हो सकता। वे चाहते हैं कि केंद्र सरकार का कार्यक्रम फ्लॉप हो जाए।

टरिया और सेलारी पंचायत भवन में शुक्रवार को लगे शिविर का अवलोकन करने के बाद जिला सांसद प्रतिनिधि पत्रकारों को जानकारी दे रहे थे।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story