पलामू में जेई के खिलाफ विद्युत चोरी का मामला दर्ज

पलामू में जेई के खिलाफ विद्युत चोरी का मामला दर्ज
WhatsApp Channel Join Now
पलामू में जेई के खिलाफ विद्युत चोरी का मामला दर्ज


पलामू, 1 दिसंबर (हि.स.)। विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता रामगोपाल राम ने जिले के हरिहरगंज थाना में कनीय अभियंता धनंजय प्रसाद के खिलाफ पद का दुरुपयोग कर विद्युत चोरी करने तथा झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के प्रावधानों का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिक की दर्ज कराई है। इस मामले में शहरी क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी उपभोक्ता शंभू कुमार को भी आरोपित बनाया गया है।

प्राथमिकी के अनुसार गत 22 नवंबर को रामपुर निवासी शंभू कुमार को विद्युत उर्जा चोरी करने के खिलाफ कनेक्शन काटते हुए हरिहरगंज थाना में प्राथमिकी कांड संख्या 142 दर्ज की गई थी लेकिन 28 नवंबर को अनिल कुमार सिंह द्वारा मानव दिवस कर्मी नीतीश कुमार तथा उमेश विश्वकर्मा को शंभू कुमार का लाइन जोड़ने के लिए कहा गया, जिसे मानव दिवस कर्मियों ने इनकार कर दिया। इसके बाद कनीय अभियंता धनंजय प्रसाद ने उक्त कनेक्शन को जोड़ने के लिए शहरी फीडर का 11 केवीए लाइन का स्वयं शटडाउन लेकर जोड़ दिया, जो झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के नियम के विरुद्ध है। इस मामले की जानकारी मिलने पर कार्यपालक अभियंता द्वारा टीम गठित कर जांच की गई तो सत्य पाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story