अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला
WhatsApp Channel Join Now
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला


पलामू, 29 जनवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सोमवार की शाम छहमुहान पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया। अध्यक्षता मेदिनीनगर नगर मंत्री रामाशंकर पासवान ने की। मौके पर जे.एस.एस.सी सीजीएल परीक्षा में हुए पेपर लीक मामले को लेकर वर्तमान सरकार के बेतुके नकल विधेयक की विफलता छात्रों के भविष्य के साथ लगातार खिलवाड़ करने को लेकर जमकर नारेबाजी की गई।

परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजन कश्यप ने कहा कि भ्रष्ट शासन तंत्र एवं भ्रष्ट राज्य सरकार की वजह से छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है। जब से यह सरकार बनी है तब से लेकर आज तक हमेशा से छात्रों को छलने का प्रयास किया जाता रहा है। जेएस कॉलेज अध्यक्ष आकाश वर्मा ने कहा के हम सभी युवा मिलकर वर्तमान राज्य सरकार को उखाड़ कर फेंकने का कार्य करें।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story