विधायक कमलेश ने डालटनगंज से हवाई सेवा पर सरकार से मांगा जवाब
पलामू, 1 मार्च (हि.स.)। हुसैनाबाद विधायक सह एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने विधानसभा में सरकार से डालटनगंज से हवाई सेवा शुरू कराने के संबंध में सवाल पूछा है। उन्होंने पूछा कि 2021 में केंद्र सरकार ने क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना के तहत डालटनगंज से रांची व डालटनगंज से पटना की हवाई यात्रा प्रारंभ करने की योजना प्रस्तावित है।
इस पर सरकार ने जवाब दिया कि भारतीय विमान प्राधिकरण के द्वारा राज्य सरकार को सूचित किया गया है कि डालटनगंज (चियांकी) हवाई अड्डा को भारत सरकार की आरसीएस उड़ान 4.2 के तहत चिन्हित किया गया है, जिसमें अवियशान कनेक्टिविटी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड को 19 सीटर विमान का संचालन डालटनगंज रांची डालटनगंज व डालटनगंज पटना डालटनगंज की अनुमति प्रदान की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।