विधायक ने दूसरी बार विस में उठाया कोयल नदी पर पुल निर्माण का मामला
पलामू, 22 दिसंबर (हि.स.)। डालटनगंज के विधायक आलोक चौरसिया ने शुक्रवार को झारखंड विधानसभा में चैनपुर-डालटनगंज मार्ग पर कोयल नदी पर नया पुल बनाने का मामला दूसरी बार झारखंड विधानसभा में उठाया। विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष विधायक आलोक ने सरकार को बताया कि कोयल पुल डालटनगंज शहर के बीचो-बीच स्थित है और लगातार जाम रह रहा है। बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए यहां नया पुल निर्माण की आवश्यकता है।
विधायक ने यह भी कहा कि पुल निर्माण करने का मामला दूसरी बार उनके माध्यम से उठाया जा रहा है। सरकार को इस मामले में तत्परता दिखानी चाहिए और जाम से मुक्ति के लिए नया पुल बनाने की आवश्यकता है।
मामले में विभागीय मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि विभागीय स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। डीपीआर बनाया जा रहा है। भविष्य में फंड होने पर पुल का निर्माण किया जाएगा, जहां तक जाम की समस्या है तो उससे निजात दिलाने के लिए नेशनल हाईवे 75 से सटे सिंगरा और चेड़ाबार के बीच कोयल नदी पर पुल बना हुआ है। उसका आरओबी स्वीकृत नहीं हुआ था। उसे स्वीकृत कर दिया गया है और संपर्क मार्ग बनाकर पुल को चालू कर दिया जाएगा, जिससे औरंगाबाद की ओर से आने वाले वाहन इस पुल से होकर गढ़वा के रास्ते उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए निकल जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।