रसिक पीठाधीश्वर ने खूंटी के विहिप कार्यकर्ताओं को अयोध्या में किया सम्मानित

रसिक पीठाधीश्वर ने खूंटी के विहिप कार्यकर्ताओं को अयोध्या में किया सम्मानित
WhatsApp Channel Join Now
रसिक पीठाधीश्वर ने खूंटी के विहिप कार्यकर्ताओं को अयोध्या में किया सम्मानित


खूंटी, 5 फ़रवरी (हि.स.)। रामलला की नगरी अयोध्या में भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए अयाध्या गये खूंटी जिले के विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को रसिक पीठाधीश्वर जानकी मठ के महंत जन्मेजय शरण ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव और अक्षत वितरण में सराहनीय भूमिका निभाने वाले विश्व हिंदू परिषद के जिन सक्रिय कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया, उनमें विहिप के खूंटी जिला मंत्री विशाल चंद्र, जिला कोषाध्यक्ष प्रवीण जायसवाल, विभाग सह संगठन मंत्री श्रीराम साहू और खूंटी के प्रखंड अध्यक्ष एमपी सिंह शामिल हैं। ज्ञात हो कि खूंटी और तोरपा के विश्व हिंदू परिषद के कई कार्यकर्ता दो फरवरी को श्रीरामलला के दर्शन के लिए अयोध्या गए थे। सोमवार को सभी कार्यकर्ता अयोध्या नगरी का दर्शन कर वापस खूंटी लौट आये।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story