व्यवहार न्यायालय में आठ जून को एमएसीटी केस को लेकर लगेगी विशेष लोक अदालत
पलामू, 7 मई (हि.स.)। अगामी आठ जून को एमएसीटी केस के निस्तारण को लेकर पलामू व्यवहार न्यायालय में विशेष लोक अदालत लगेगी। इसे सफल बनाने को लेकर पलामू के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश नीरज कुमार श्रीवास्तव ने अपने वेश्म में एमएसीटी व बीमा कंपनी के अधिवक्ताओं के साथ मंगलवार को बैठक की और उन्हें कई सुझाव दिए। अधिक से अधिक मामलांे का निस्तारण करने का लक्ष्य है।
उन्होंने कहा कि अधिवक्ता अपने मुव्वकिल को मामले के निस्तारण के प्रति जागरूक करे, ताकि अधिक से अधिक एमएसीटी के मामले लोक अदालत में निपटाए जा सके। किसी भी पक्ष को कोई दिक्कत हो तो जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव से मिलकर अपनी बात रखे। जिले में एमएसीटी के 292 केस न्यायालयों में लंबित है।
बीमा कंपनी व क्लेमेंट के अधिवक्ताओं ने भी पीडीजे को आश्वस्त किया है कि इस बार पूर्व की अपेक्षा ज्यादा केस एमएसीटी की विशेष लोक अदालत में निपटारा कराने का प्रयास है।
मौके पर डीजे प्रथम विनोद कुमार सिंह, पंचम अभिमन्यु कुमार, षष्टम राज कुमार मिश्रा, सप्तम स्वेता ढिंगरा, अष्टम आयशा खान, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अर्पित श्रीवास्तव, निबंधक कमल प्रकाश, बीमा कंपनी के अधिवक्ता युदिष्ठिर गिरी, सुदेव कुमार दता, अधिवक्ता सीके मिश्रा, राजीव रंजन, शलभ कुमार आदि लोग उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।