वैकल्पिक व्यवस्था किए बिना ठेलाधारियों को हटाने का आदेश उचित नहीं : राधाकृष्ण किशोर

वैकल्पिक व्यवस्था किए बिना ठेलाधारियों को हटाने का आदेश उचित नहीं : राधाकृष्ण किशोर
WhatsApp Channel Join Now
वैकल्पिक व्यवस्था किए बिना ठेलाधारियों को हटाने का आदेश उचित नहीं : राधाकृष्ण किशोर


पलामू, 22 दिसंबर (हि.स.)। छतरपुर के पूर्व विधायक राधाकृष्ण किशोर ने कहा है कि नगर पंचायत छतरपुर के कार्यपालक पदाधिकारी की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था किए बिना राजकीय उच्च पथ से ठेला पर फल, अंडा, चना आदि बेचने वाले छोटे मोटे व्यवसायियों को हटाने का आदेश जारी किया गया। यह न्यायोचित निर्णय नहीं नहीं है। पूर्व विधायक ने इस सिलसिले में शुक्रवार को नगर विकास विभाग के सचिव को पत्र लिखा है।

किशोर ने कहा है कि छतरपुर के युवा वर्ग बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। विगत दस वर्षों से पढ़े लिखे बेरोजगार युवा ठेला पर फल, अंडा आदि का दुकान लगाकर अपने परिवार का जीविकोपार्जन करते आ रहे हैं। ऐसे में ठेला धारक मुख्य पथ के किनारे नौ बजे प्रातः ठेला लगाते हैं और नौ बजे रात को ठेला लेकर घर चले जाते हैं। चलता फिरता ठेला लगाना संभवतः अतिक्रमण के श्रेणी में नहीं आता है फिर भी राजकीय उच्च पथ पर यातायात को सुलभ और सुदृढ़ बनाने की जिम्मेवारी सभी की है।

नगरीय सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पांच वर्ष पूर्व छतरपुर नगर पंचायत का गठन किया गया था। गठन का उद्देश्य यह है कि गंदी बस्तियों की साफ सफाई, लोगांे के स्वास्थ्य एवं पर्यावरण की रक्षा, शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना, कुपोषण को दूर करना तथा आधारभूत संरचना जैसे बस एवं टेम्पो आदि के लिए पार्किंग स्थल, ठेला, खोमचा लगाने वालों तथा सब्जी बेचने वालों के लिए उचित स्थल उपलब्ध कराया जाये। छतरपुर मुख्य पथ पर अचानक रातों रात ठेला, खोमचा और सब्जी की दुकानें नहीं लगी। विगत कई वर्षों से इस प्रकार की दुकानें चल रही है। इन्हें व्यवस्थित करना छतरपुर नगर पंचायत की जिम्मेवारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story