उपायुक्त ने किया हुसैनाबाद प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण

उपायुक्त ने किया हुसैनाबाद प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
उपायुक्त ने किया हुसैनाबाद प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण


पलामू, 20 फ़रवरी (हि.स.)। उपायुक्त शशि रंजन ने मंगलवार को हुसैनाबाद प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान प्रखंड व अंचल कार्यालय के सभी अलग-अलग प्रभागों में बारी-बारी से पहुंचकर जानकारी ली। साथ ही उन्होंने प्रखंड नजीर व अंचल सहायक से कार्यालय से संबंधित कई जानकारी लेते हुए उपस्थिति पंजी, रोकड़ पंजी आदि की जांच की।

उन्होंने जांच के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में बैठकर कई जानकारी लेते हुए उपस्थित कर्मियों को कड़ी चेतावनी देते हुए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य में कोताही करने वालों को खैर नहीं है। उन्होंने प्रखंड नाजिर व अंचल सहायक को निर्देशित करते हुए अधूरे कार्य को पूर्ण करने के साथ-साथ जमीन से संबंधित दाखिल खारिज, अबुआ आवास योजना, वृद्धा पेंशन, मनरेगा सहित कई कार्यों की जानकारी ली। साथ ही सभी कार्य को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त के औचक निरीक्षण के दौरान हुसैनाबाद प्रखंड विकास पदाधिकारी रौशन कुमार परीक्षा ड्यूटी में तैनात थे। सूचना मिलते ही वे आनन फानन में प्रखंड कार्यालय पहुंचकर उपायुक्त से मिलकर विकास कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी। उपायुक्त के निरीक्षण के दौरान सभी प्रखंडकर्मी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story