पलामू उपायुक्त ने झुलसी बच्ची को दी आर्थिक मदद
पलामू, 3 नवंबर (हि.स.)। उपायुक्त शशि रंजन ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया। जिले के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे ग्रामीणों ने उपायुक्त को अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान करने का अनुरोध किया। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवेदन अग्रसारित करते हुए निर्धारित समय सीमा में निष्पादन करने का निर्देश दिया।
जनता दरबार में हरिहरगंज के मो. आजम रिजवी ने उपायुक्त को बताया कि विगत 24 जुलाई को खाना बनाने के क्रम में गैस सिलेंडर के फटने से घर में आग लग गई थी, जिससे उसकी बच्ची झुलस गई और घर का सारा सामान जल कर राख हो गया। उपायुक्त ने पीड़ित परिवार को अपने निजी स्तर से पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद की। साथ ही आपदा राहत कोष से सहायता करने का भी आश्वासन दिया।
लेस्लीगंज की सुमित्रा देवी ने उपायुक्त से केसीसी ऋण माफ करवाने का अनुरोध किया। पाटन के कोदम राम ने उपायुक्त से राशन कार्ड में नाम जुड़वाने का अनुरोध किया। सतबरवा की कांति देवी ने उपायुक्त से बंद हुए वृद्धा पेंशन को फिर से देने का अनुरोध किया।
जनता दरबार में मुख्य रूप से जमीन संबंधी, प्रधानमंत्री आवास व जमीन दाखिल खारिज, जमीन हड़पने, राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन आदि से संबंधित कई आवेदन आये, जिसे उपायुक्त ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को अग्रसारित कर निर्धारित समय सीमा के अंदर निष्पादित करने का निर्देश दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।