उपायुक्त के जनता दरबार में भीड़ क्यों? मूल्यांकन की जरूरत: बिट्टू पाठक
पलामू, 9 नवंबर (हि.स.)। कांग्रेस जिला अध्यक्ष बिट्टू पाठक ने गुरुवार को कांग्रेस भवन में पत्रकारों से कहा कि पलामू की समस्या को लेकर पदयात्रा के माध्यम से उपायुक्त से जल्द मुलाकात की जाएगी। प्रखंड में आम जनों की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। ग्रामीण डीसी के जनता दरबार में आने को विवश हैं। उपायुक्त को इसका मूल्यांकन करना चाहिए।
जनता दरबार में मंगलवार एवं शुक्रवार को जिले में काफी भीड़ रहती है। इसका मतलब है कि प्रखंड और अंचलों में ग्रामीणों का काम नहीं होता। बीडीओ-सीओ लोगों की परेशानी दूर नहीं करते। मजबूरन पीड़ित को उपायुक्त से मुलाकात करनी पड़ती है।
जिले में 100 बेड का अस्पताल तैयार है, लेकिन आम लोगों को अस्पताल की सुविधा क्यों नहीं मिल रही है? रात को 11 बजे भवन निर्माण विभाग में निविदा को निरस्त किया जाता है। किसके आदेश से यह सब होता है। जांच का विषय है। थाना के बगल से तालाब होकर जेलहाता सड़क वर्षों से बंद है, जिसे खुलवाया जाए।
कांग्रेस पार्टी के सभी प्रखंड अध्यक्ष अपने-अपने प्रखंड में मंगलवार एवं शुक्रवार को अवश्य रहे और समस्याओं का समाधान करवाने का प्रयास करें। 15 नवंबर से आप की सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का फिर से शुभारंभ हो रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।