बजट से ठगा महसूस कर रहे बेरोजगार युवा : रंजन
हजारीबाग, 27 फरवरी (हि.स.)। झारखंड सरकार के द्वारा पेश किए गए साल 2024-25 के बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने कहा कि बजट दिशाहीन एवं आधारहीन है, जिसमें सिर्फ और सिर्फ जुमलेबाजी करके झारखंडियों को ठगा गया है।
रंजन चौधरी ने कहा कि चुनाव के पूर्व झारखंड की गठबंधन की सरकार ने जो वादे राज्य के बेरोजगार युवाओं से किए थे उस दिशा में पहल नहीं करके युवाओं को ठगा गया है। रघुवर दास में चल रही किसान हित की योजना मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना और महिलाओं के हित की योजना एक रुपये में 50 लाख तक की संपत्ति की रजिस्ट्री जैसी महत्ती योजनाओं को बंद करके इस सरकार ने साबित कर दिया की इन्हें किसानों और महिलाओं के विकास से मतलब नहीं है। रंजन चौधरी ने कहा कि वर्तमान सरकार भी हेमंत सरकार की तरह बजट में लोकलुभावन घोषणाएं करके झारखंडियों को ठग रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राहुल/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।