अपराधियों ने व्यवसायी से लूटा 3.80 लाख रूपये, जांच में जुटी पुलिस
दुमका, 03 जनवरी (हि.स.)। जिले में बेखौफ अपराधियों ने व्यवसायी से 3.80 लाख रूपये की छिनतई कर ली। घटना शनिवार को हंसडीहा थाना क्षेत्र में बाईक सवार अपराधियों ने अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार विशाल इंटरप्राइजेज के मालिक राजेश भगत ने हंसडीहा स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा से 4 लाख 50 हजार रुपये की निकासी की थी। दुकान पहुंचने के बाद उन्होंने पहले से निकाले गए 70 हजार रुपये अलग कर शेष 3 लाख 80 हजार रुपये अपने पिता नंदलाल भगत को सौंप दिया। नंदलाल भगत जैसे ही उक्त राशि लेकर घर की ओर रवाना हुए। पहले से घात लगाए अपाची बाइक सवार दो अपराधियों ने झपट्टा मारकर रुपये से भरा बैग छीन मौके से फरार होने में कामयाब रहे।
वहीं वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर हंसडीहा पुलिस पहुंच जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट गई है। दिनदहाड़े हुई छीनतई की घटना से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार

