उलिहातू को पर्यटन के रूप में विकसित किया जायेगा: उपायुक्त
खूंटी, 31 अक्टूबर (हि.स.)। भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू स्थित बिरसा ओडाः के प्रांगण में मंगलवार को उपायुक्त लोकेश मिश्र की अध्यक्षता में उलिहातू एक्शन प्लान को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।
मौके पर उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों द्वारा क्रियान्वित कार्य की प्रगति की समीक्षा की। उलिहातू के समग्र विकास को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उपायुक्त ने कहा कि उलिहातू के विकास को लेकर एक्शन प्लान के तहत सभी विभाग के अधिकारी अपने स्तर से कार्यों को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू को पर्यटन के केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना है। बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, सिंचाई, पेयजल, बिजली, रोड कनेक्टिविटी, आंगनबाड़ी केंद्र, पर्यटन विकास सहित विकास के आवश्यक अन्य मानकों पर चर्चा की गई। उपायुक्त ने अधिकारियों का निर्देश दिया कि विकास के सभी मानकों में उत्तरोत्तर सुधार करते हुए उलिहातू के समग्र विकास को सुनिश्चित करें।
उन्होंने आपूर्ति विभाग के संबंधित अधिकारी को उज्ज्वला योजना के तहत सभी परिवारों को गैस का कनेक्शन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक घरों तक पाइप लाइन कनेक्शन द्वारा पेयजल की व्यवस्था को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। सिंचाई एवं सड़क निर्माण कार्यों को लेकर चर्चा के दौरान संबंधित अधिकारियों से कार्य योजना के आधार पर कार्य करने के निर्देश दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।