उग्रवादी दस्ता के लिए पूरी-कचौड़ी ले जा रहा युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे

WhatsApp Channel Join Now
उग्रवादी दस्ता के लिए पूरी-कचौड़ी ले जा रहा युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे


पलामू, 2 नवंबर (हि.स.) । जिले की नावाजयपुर थाना पुलिस ने उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के नगीनाजी एवं नेपालीजी के लिए कचौड़ी एवं जलेबी पैक कराकर ले जा रहे युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक नावाजयपुर के टुइयां गांव निवासी प्रेमचन्द यादव (25) है। पुलिस ने उसके पास से स्क्रीन टच मोबाईल, मोटरसाइकिल (जेएच03एस 5508़), प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी का लिखा हुआ पर्चा 04 पीस समेत अन्य सामान बरामद किये हैं। गिरफ्तार व्यक्ति नक्सली दस्ता के लिए 60 पीस कचौड़ी, एक किलो जलेबी, छह पैकेट गुड डे बिस्कुट और चार पैकेट सत्तू ले जा रहा था।

विश्रामपुर के एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने जानकारी दी कि पलामू एसपी को मिली सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस टीम ने बाजार में गहन निगरानी की। इस दौरान पाया कि एक व्यक्ति जल्दबाजी में अधिक मात्रा में कचौड़ी एवं जलेबी पैक कराने के बाद उसे अपनी मोटरसईकिल के हैंडल में टांगकर जा रहा था। वह दीपौवा गांव होते हुए रोल पहाड़ी की ओर जाने लगा। पुलिस टीम भी उसका पीछा करते हुए रोल पहाड़ी के समीप पहुंच गई। वह पहाड़ी के समीप अपनी मोटरसाईकिल खड़ा कर अपने साथ लाये खाने-पीने एवं अन्य समाग्री से भरा झोला को लेकर पैदल पहाड़ी की ओर चढ़ने लगा। वहीं, पुलिस को अपनी ओर आता देख वह पहाड़ी की ओर भागने लगा। उसे भागता देख पुलिस ने उसको दौड़ाकर पकड़ लिया।

उसने पुलिस को बताया कि सारा सामान हम उग्रवादी संगठन के सदस्य नगीना जी एवं नेपाली जी के कहे अनुसार ले जा रहे थे। इस दौरान पकड़े गए व्यक्ति के मोबाईल पर फोन आता है, जिसमें उधर से मंगाई गई सामग्री को लेकर जल्दी आने की बात कही जा रही थी। उसने उग्रवादी संगठन के लिए काम किए जाने की भी बात बताई। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत नावाजयपुर थाना कांड सं0-54/23 दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story