ट्यूशन पढ़ने गई नाबालिक छात्रा से बैड टच, शहर थाना में एफआइआर

ट्यूशन पढ़ने गई नाबालिक छात्रा से बैड टच, शहर थाना में एफआइआर
WhatsApp Channel Join Now
ट्यूशन पढ़ने गई नाबालिक छात्रा से बैड टच, शहर थाना में एफआइआर


पलामू, 14 दिसंबर (हि.स.)। डालटनगंज के चियांकी के एक प्रतिष्ठित स्कूल के एक सीनियर टीचर कुलदीप सिंह के खिलाफ ट्यूशन पढ़ाने के दौरान छात्रा के साथ बैड टच करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में मेदिनीनगर शहर थाना में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।

दरअसल मामला कई महीने पहले का है। ट्यूशन पढ़ने के दौरान 11 वर्षीय नाबालिक छात्रा के साथ स्कूल के सीनियर शिक्षक ने बैड टच किया था जिससे नाबालिक सहम गई थी और ट्यूशन जाने के दौरान अक्सर रोते रहती थी और जाने से आनाकानी करती थी। हालांकि उसने उस समय इस संबंध में परिजनों को कोई जानकारी नहीं दी थी।

इसी बीच यौन हिंसा के प्रति जागरूक करने वाली एक फिल्म छात्र ने देखी तो उससे प्रभावित होकर उसने पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दी। छात्रा ने बताया कि टयूशन पढने जाने पर शिक्षक उसे कमरे में ले गए और बैड टच किया। परिजनों ने मामले में सक्रियता दिखाते हुए पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद शिक्षक के खिलाफ पोक्सो की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई। मामले में छानबीन तेज की गई है। छात्रा और शिक्षक एक ही स्कूल से हैं और एक ही इलाके में रहते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story