ट्रैक्टर पलटने से दो युवकों की मौत

WhatsApp Channel Join Now
ट्रैक्टर पलटने से दो युवकों की मौत


पश्चिमी सिंहभूम, 15 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले के बंदगांव प्रखंड अंतर्गत कराईकेला थाना क्षेत्र के लालबाजार गांव के पास एक दुर्घटना में दो युवकों की जान चली गई। सोमवार देर रात एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर 10 फीट गहरी कैनाल में जा गिरा, जिससे मौके पर ही ट्रैक्टर सवार दो युवकों की मौत हो गई।

हुड़गदा गांव के रासीसाई टोला निवासी बुधु बोदरा (20) और भागीरथी गोप (22) गांव के ही एक व्यक्ति का डाला वाला ट्रैक्टर लेकर कहीं जा रहे थे। लालबाजार के समीप अचानक ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और वह गहरी कैनाल में पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर से दबकर दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों के शवों को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला गया और चक्रधरपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। हादसे की सूचना कराईकेला पुलिस को दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

Share this story

News Hub