पुलिस बनकर लूट की कोशिश, दो युवक गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
पुलिस बनकर लूट की कोशिश, दो युवक गिरफ्तार


पुलिस बनकर लूट की कोशिश, दो युवक गिरफ्तार


दुमका, 19 जनवरी (हि.स.)। जिले के मसलिया थाना क्षेत्र के साहिबगंज-गोविंदपुर स्टेट हाईवे पर जेरूवाडीह पुल के पास सोमवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे पुलिस बनकर लूट की कोशिश का मामला सामने आया है। इस घटना में ग्रामीणों की सतर्कता से दो युवकों को रंगेहाथ पकड़ लिया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुल्तान अंसारी और जियाउल अंसारी के रूप में हुई है। जो जामा प्रखंड के छैलापाथर चिटाही पाड़ा के निवासी बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार दोनों युवक टिन भांगा गाड़ी को जेरूवाडीह पुल के पास रोककर खुद को पुलिस का आदमी बताने लगे और चालक से पैसे की मांग करने लगे। जब चालक ने पैसे देने से इनकार किया तो आरोपियों ने जबरदस्ती करते हुए उसका मोबाइल फोन छीन लिया और धमकाने लगे। इसी दौरान वहां से गुजर रहे जेरूवाडीह गांव के कुछ ग्रामीणों की नजर इस घटना पर पड़ गई।

ग्रामीणों को संदेह होने पर उन्होंने दोनों युवकों से पूछताछ की। उनके जवाब संतोषजनक नहीं होने पर तत्काल मसलिया थाना प्रभारी को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की पीसीआर टीम मौके पर पहुंच दोनों आरोपियों को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गई। इस संबंध में थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस बनकर लोगों को ठगने या लूटने का प्रयास गंभीर अपराध है और ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्रामीणों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है और ऐसे अपराधियों पर कड़ी नजर रखने की मांग की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार

Share this story