सड़क हादसे में बच्ची सहित दाे की मौत
गिरिडीह , 5 सितम्बर ( हि . स . ) । जिले के भेलवाघाटी थाना इलाके के चिलखारी गांव में गुरुवार को बाइक के टक्कर से एक बच्ची समेत दो महिलाओं की मौत हो गई । इस हादसे मै गभीर रूप घायल बाईक सवार का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
बताया गया कि तिसरी के लालधारी राय अपनी दस वर्षीय बहन को लेकर जमुई जा रहे थे। इसी दौरान महकोलवा गांव मे सौच के लिए जा रही महिला प्यारी देवी (65 ) वाईक की चपेट में आ गई, जिसकी मौत मौके पर ही हो गई । इस घटना मे घायल हुई बाईक सवार की बहन काजल कुमारी ( 10 ) की भी अस्पताल ले जाने के क्रम मौत हो गई । घटना के बाद तिसरी थाना पुलिस ने दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया ।घटना के बाबत बताया गया कि काफी तेज गति से बाईक चलाने की वजह से संतुलन गड़बड़ाने के कारण उक्त हादसा हुआ ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कमलनयन छपेरिया
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।