दीन दयाल स्पर्श योजना के तहत दो विद्यार्थी सम्मानित

WhatsApp Channel Join Now
दीन दयाल स्पर्श योजना के तहत दो विद्यार्थी सम्मानित


दीन दयाल स्पर्श योजना के तहत दो विद्यार्थी सम्मानित


रांची, 8 मई (हि.स.)। दीन दयाल स्पर्श योजना के तहत एसआर डीएवी, पब्लिक स्कूल, पुंदाग के कक्षा छह के दो विद्यार्थी हसनैन अली और कक्षा सातवीं की कशिश को चयनित किया गया है।

यह योजना संचार मंत्रालय, भारत सरकार के डाक विभाग की ओर से शुरू की गई है।

इसका उद्देश्य स्कूली छात्रों के बीच डाक टिकटों के अध्ययन और संग्रह के रूप में प्रोत्साहित करना है।

प्रत्येक छात्र को छह हजार की छात्रवृत्ति दी गई है और उनके सराहनीय कार्य के लिए प्रोत्साहन रूप में उन्हें चेक स्कूल के प्राचार्य ने सौंपा।

प्राचार्य डॉ तापस घोष ने दोनों विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि जब जुनून उद्देश्य से मिलता है, तब उत्कृष्टता जन्म लेती है। उन्होंने कहा कि इन युवा प्रतिभाओं ने सिद्ध कर दिया है कि शौक भी, जब समर्पण के साथ पोषित किए जाएं, तो राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिला सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

Share this story