रनिया में सड़क दुर्घटना, दो युवकों की मौत

रनिया में सड़क दुर्घटना, दो युवकों की मौत
WhatsApp Channel Join Now
रनिया में सड़क दुर्घटना, दो युवकों की मौत


खूंटी, 7 दिसंबर (हि.स.)। रनिया थाना क्षेत्र के रनिया-मरचा मुख्य मार्ग पर विश्रामपुर गांव के पास गुरुवार को हुई सडक दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई।

बताया जाता है कि तोरपा थाना क्षेत्र के बुदू गांव निवासी अनिल केरकेट्टा (18) तथा गिड़ूम निवासी नामजन हेरेंज (22) बाइक से तोरपा से रनिया की ओर आ रहे थे। विश्रामपुर के पास वे दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलवस्था में दोनों युवकों को तोकेन पिकेट के पुलिस अवर निरीक्षक डोमन टुडू ने आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से सदर अस्पताल खूंटी भेजा। सदर अस्पताल में दोनों युवकों की इलाज के दौरान मौत हो गयी। दोनों शवों का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story