सड़क दुर्घटना में दो की मौत, विरोध में जाम हुआ सड़क

WhatsApp Channel Join Now
सड़क दुर्घटना में दो की मौत, विरोध में जाम हुआ सड़क


सड़क दुर्घटना में दो की मौत, विरोध में जाम हुआ सड़क


सीओ और थाना प्रभारी ने मुआवजे का आश्वासन देकर खत्म कराया जाम

रामगढ़, 3 नवंबर (हि.स.)।

रामगढ़ पतरातु मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद सोमवार को ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख कर जाम कर दिया। रामगढ़ प्रखंड कार्यालय के पास लगे जाम को हटाने के लिए जिला प्रशासन ने पहल की। जानकारी के अनुसार रविवार की शाम रामगढ़ से पतरातू जा रहे छोटकी मोर्राम निवासी आनंद मुंडा 31 वर्ष और प्रदीप मुंडा 43 वर्ष की सड़क हादसे में मौत हो गई।

गाड़ी के चकमे से दूसरे लेन में फेंका गए बाइक सवार

पुलिस के अनुसार आनंद मुंडा और प्रदीप मुंडा एक तीन वर्षीय बच्चे को लेकर पतरातू जा रहे थे। उनकी बाइक की डिक्की में छठ का प्रसाद भी भरा पड़ा था। भदानी नगर ओपी क्षेत्र के बनगड्डा गांव के पास एक बाइक ने उनकी बाइक संख्या ( जेएच 24 एन 5487) को चकमा दिया। इससे उनकी बाइक पलटी और डिवाइडर से टकरा गई। बाइक पर सवार आनंद और प्रदीप दूसरे लेन में फेंका गए और तीन वर्षीय बच्चा झाड़ी में फंस गया। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक बोलोरो (जेएच 01 बीएक्स 9439) ने दोनों को कुचल दिया। हादसे में दोनों व्यक्तियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। पुलिस ने तत्काल बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

पोस्टमार्टम के बाद हुआ हंगामा

पोस्टमार्टम केबाद मृतक के परिजनों ने हंगामा किया। मौके पर पहुंचे अंचल अधिकारी रमेश रविदास और रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे ने लोगों को समझाने की कोशिश की। अंचल अधिकारी ने बताया कि जिस इलाके में दुर्घटना होती है इस क्षेत्र से तत्काल दो लाख रुपये का मुआवजा आपदा प्रबंधन से मिलना है। इसके लिए संबंधित अंचल कार्यालय से पोस्टमार्टम रिपोर्ट, मृत्यु प्रमाण पत्र, पारिवारिक सदस्यता सूची और बेनिफिशियर का बैंक खाता नंबर जरूरी होता है। आंदोलन कर रहे लोगों को सारी जानकारी देने के बाद जाम खत्म कराया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

Share this story