दुमका में नहाने के दौरान डूबने से मौत
दुमका, 8 अक्टूबर (हि.स.)। जिले में दो थाना क्षेत्रों में नहाने के दौरान डूबने से किशोर समेत दो की मौत हो गई। शहर के नगर थाना क्षेत्र में खुंटाबांध तालाब में नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण 32 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई है। यह घटना आज दोपहर के करीब दो बजे के आसपास घटी।
मृतक जितेन्द्र कुमार साह उर्फ जितू साह दुमका शहर के नगर थाना क्षेत्र के हरणाकुंडी रोड स्थित काली मंडा के पास का रहने वाला था। वह अपने दोस्तों के साथ खुंटाबांध तालाब में नहाने के लिए आया था। नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया। स्थानीय लोगों ने जब तक युवक को बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो गई थी। सूचना पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में कर पीजेएमसीएच में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।