नहाने के दौरान नदी में डूबने से दो छात्राओं की मौत
खूंटी, 22 जून (हि.स.)। रनिया थाना क्षेत्र के कोयनारा जराकेल गांव के पास शनिवार को कोयनारा नदी में डूबने दो छात्राओं की मौत हो गई। मृतकों में मुरहू थाना क्षेत्र के दरला जामटोली निवासी जीवन तिड़ू की पुत्री असरिता तिड़ू (15 ) और रनिया थाना क्षेत्र के कोयनारा जराकेल गांव की जेम्स कोनगाड़ी की बेटी जेनल रानी कोनगाड़ी (25 ) शामिल हैं।
असरिता खूंटी के एसडीए स्कूल में नवीं कक्षा की छात्रा थी, जबकि जेनल रांची से बीएड कर रही थी। जानकारी के अनुसार रनिया थाना के कोयनारा जराकेल निवासी जेम्स जेनेथ कोनगाड़ी के घर में गुरुवार को शादी समारोह था। जेनल अपने परिवार के साथ शादी समारोह में भाग लेने गई थी। शनिवार को असरिता और उसकी मां मरियम तिड़ू के साथ जेनल भी कोयनारा नदी नहाने गई थी। मरियम नदी किनारे कपड़ा धो रही थी और असरिता और जेनल नदी में नहा रही थी। नहाने के दौरान दोनों गहरे पानी में डूब गई और दोनो की वहीं मौत हो गई। रनिया थाना की पुलिस को घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शवों को नदी से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।