रामगढ़ में डीएमएफटी की योजनाओं में दो ठेकेदारों ने बरती लापरवाही, लगा आर्थिक दंड
रामगढ़, 27 जुलाई (हि.स.)। जिले में डीएमएफटी के तहत चल रही विकास योजनाओं में लापरवाही बरतना दो ठेकेदारों को महंगा पड़ गया। डीसी चंदन कुमार ने शनिवार को बैठक के दौरान दोनों संवेदकों पर आर्थिक दंड लगाने का आदेश जारी किया है। डीसी चंदन कुमार की अध्यक्षता में डीएमएफटी की तहत संचालित योजनाओं एवं चल रहे निर्माणकारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया था। इस दौरान सर्वप्रथम उपायुक्त ने विकास शाखा एवं डीएमएफटी टीम से रामगढ़ जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों में डीएमएफटी के माध्यम से ली गई योजनाओं में प्राप्त शिकायतों एवं निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की कमी को लेकर संबंधित विभागों से पूछे गए स्पष्टीकरण की जानकारी ली।
उपायुक्त ने भवन प्रमंडल द्वारा उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय दूधमटिया गोला एवं राजकीय मध्य विद्यालय रजरप्पा प्रोजेक्ट में किचन शेड एवं स्टोर रूम निर्माण कार्य में गुणवत्ता की कमी को लेकर अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा के क्रम में संबंधित संवेदक पर कार्रवाई करते हुए 5 फीसदी के कार्य राशि 91470 रुपये एवं 119690 रुपये का आर्थिक दंड निर्देश दिया।
पतरातू और मांडू प्रखंड में चल रही विकास योजनाओं पर मिली थी शिकायत
ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल रामगढ़ द्वारा पतरातू प्रखंड के पटेल नगर बैंक मोड़ से पवन क्रूस हाई स्कूल होते हुए लोहा पुल तक पथ निर्माण एवं मांडू प्रखंड के लइयों दक्षिणी क्षेत्र में दूधी बाँध पर पुल निर्माण योजना में गुणवत्ता की कभी की शिकायत पर समीक्षा करते हुए 10-10 फीसदी राशि 760359 रुपये एवं 2978120 रुपये कुल 39 लाख 49 हज़ार 639 रुपये का आर्थिक दंड लगाने तथा दंड की राशि भुगतान से कटौती कर या नीलाम पत्र द्वारा वसूल करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त अन्य शिकायतों के तहत संबंधित एजेंसियों को किए गए स्पष्टीकरण पर चर्चा करते हुए उपायुक्त ने तत्काल रूप से सभी एजेंसियों को स्पष्टीकरण का जवाब देने का निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त ने संतोष जनक जवाब प्राप्त नहीं होने तक किसी भी परियोजना में राशि के भुगतान पर रोक लगाने का निर्देश दिया।
डीपीआर का अक्षरश: पालन करें अधिकारी
बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी संबंधित कार्यपालक अभियंताओं को सरकारी योजनाओं के निर्माण के दौरान डीपीआर का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मौके पर उपायुक्त ने गोला प्रखंड अंतर्गत मगनपुर क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग के बगल में अवस्थित तालाब के सौंदर्यीकरण को लेकर स्थानीय लोगों के साथ समन्वय स्थापित कर विकास कार्य किए जाने को लेकर महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इन सबके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त ने डीएमएफटी के तहत संचालित अन्य योजनाओं जो पूर्व में पूर्ण हो चुकी है। उनका नियमित संचालन सुनिश्चित करने, निर्माणाधीन योजनाओं को ससमय पूर्ण करने साहित अन्य आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, जिला स्तरीय वरीय अधिकारियों, अधिकारियों, कार्यपालक अभियंताओ सहित अन्य उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश / चन्द्र प्रकाश सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।