खूंटी में तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत
खूंटी, 30 अप्रैल (हि. स.)। तोरपा थाना के गौरबेड़ा गांव में मंगलवार को तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी। मृतकों में गौरबेड़ा गांव के दशरथ महतो की बेटी खुशबू कुमारी(सात ) तथा राजकुमार महतो(नौ ) शामिल है।
राजकुमार गुमला जिले के नारेकेला गांव के हरिश महतो का पुत्र था। वह गौरबेड़ा गांव में अपने नाना के यहां रहकर पढ़ाई कर रहा था। दोनो बच्चे गौरबेड़ा स्कूल में पढ़ते थ। जानकारी के अनुसार शाम पांच बजे दोनों स्कूल के पीछे मैदान में खेल रहे थे। इसी बीच खेलते-खेलते तालाब की ओर चले गये। वहां एक बच्चा नहाने के लिए तालाब में गया। नहाने के क्रम में वह डूबने लगा। इसे देख इसी बीच दूसरी बच्ची उसे बचाने गयी्र. इसी क्रम में दोनों ही तालाब में डूब गये। ग्रामीणों को जानकारों मिलने पर तालाब के पास जमा ग्रामीणों ने मिलकर दोनों बच्चों के शव को बाहर निकाला। बच्चों की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना पाकर झामुमो नेता सुदीप गुड़िया रात मे गौरबेड़ा गांव पहुंचे और दोनों शोक संतप्त परिवार वालों से मलकर उन्हें ढाढ़स बंधाया।
हिन्दुस्थान समाचार/अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।