होमगार्ड जवान और सीओ के चालक के साथ मारपीट मामले में दो गिरफ्तार
कोडरमा, 24 फरवरी (हि.स.)। जिले के मरकच्चो में बालू माफिया ने होमगार्ड के जवान व सीओ के चालक के साथ मारपीट करने और सीओ की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर बालू लोड ट्रैक्टर को लेकर भागने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी जब्त किया गया।
इस बाबत कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि सीओ परमेश्वर कुशवाहा मरकच्चो के लिखित आवेदन पर मरकच्चो थाना कांड संख्या 15 /24 दर्ज किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में सकलदेव सिंह और अनिल सिंह हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ संजीव
/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।