ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता आयोजित
रामगढ़, 5 दिसंबर (हि.स.)। शहर के सेंट एंस स्कूल में ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को किया गया। भारतीय डाक विभाग के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
इस दौरान प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मकता, अभिव्यक्ति क्षमता, साहित्यिक कौशल और लेखन निपुणता का प्रदर्शन किया। विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर ऐनी पॉल ने पत्र लेखन में नैतिक, भावनात्मक और भाषाई महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने भारतीय डाक विभाग की इस पहल की सराहना की।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्रों में अभिव्यक्ति, संवेदनशीलता और सृजनात्मकता को विकसित करती हैं। प्राचार्या ने कहा कि ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता विद्यार्थियों के बीच भाषा कौशल, कल्पनाशीलता और संवेदनशील लेखन क्षमता को विकसित करने में सहायक है। तकनीकी युग में भी पत्र लेखन भावनात्मक गहराई और अभिव्यक्ति की सहजता को बनाए रखता है। उन्होंने भारतीय डाक विभाग के इस प्रेरणादायक आयोजन के लिए आभार प्रकट किया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों ने भी इस मौके पर अपने अनुभव साझा किए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

