रामगढ़ में नाबालिग को भगाने के मामले में दो आरोपित गिरफ्तार

रामगढ़ में नाबालिग को भगाने के मामले में दो आरोपित गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
रामगढ़ में नाबालिग को भगाने के मामले में दो आरोपित गिरफ्तार


रामगढ़, 03 जुलाई (हि.स.)। रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत महतो टोला से एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगाने के मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। नई सराय के चूना भट्ठा के पास के रहने वाले मो. अल्ताब अंसारी उर्फ अल्ताफ अंसारी और इस्लाम उर्फ इस्लाम अंसारी को गिरफ्तार किया गया है।

इस संबंध में रामगढ़ एसपी डॉ बिमल कुमार ने बताया कि नाबालिक लड़की के अपहरण के मामले में उसकी मां निराशो देवी ने प्राथमिक की दर्ज कराई थी। उसने आरोप लगाया था कि 26 जून को नई सराय के लड़कों ने उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर कहीं अन्यत्र ले गए हैं। इस मामले में पुलिस ने कांड संख्या 175/24 दर्ज किया था।

रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में गठित की गई टीम ने जांच के दौरान अप्राथमिकी अभियुक्त इस्लाम अंसारी को पकड़ा। उसने नाबालिक युवती को भगाने में अल्ताफ अंसारी की मदद की थी। उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दबिश और बढ़ाई। इस दौरान अल्ताफ अंसारी को भी गिरफ्तार किया गया। साथ ही लड़की को भी सही सलामत बरामद कर लिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ अमितेश /चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story