खूंटी में आपसी रंजिश में हुई थी मुरहू के गंसू ओड़ेया की हत्या, दो आरोपित गिरफ्तार
खूंटी, 21 फ़रवरी (हि.स.)। मुरहू थाना क्षेत्र अंतर्गत एदेलडीह गांव निवासी गंसू ओड़ेया की गत चार फरवरी की रात हुई हत्या के मामले में शामिल दो आरोपितों को गिरफ्तार कर पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर लिया है। उसकी हत्या आपसी रंजिश में की गई थी। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक कुल्हाड़ी, मृतक का मोबाइल और खून लगा मफलर बरामद कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपितों में सायको थाना क्षेत्र अंतर्गत रुगड़ी गांव के नंदू लोहरा उर्फ बुधू लोहरा (22) और पांडेया पूर्ति उर्फ लाको (25) शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपितों ने पुलिस के समक्ष हत्याकांड में संलिप्तता स्वीकार कर ली है। यह जानकारी खूंटी एसडीपीओ वरुण रजक ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। एसडीपीओ ने बताया कि इस हत्याकांड में कुल छह अपराधी शामिल थे। बाकी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
कांड के खुलासे के लिए मुरहू थाना प्रभारी इकबाल हुसैन के नेतृत्व में गठित एसआईटी में मुरहू थाना के एसआई दिगंबर पांडे, एसआई विक्की ठाकुर, एसआई लक्ष्मण चौधरी सहित सशस्त्र बल के जवान और तकनीकी शाखा खूंटी के कर्मी शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।