खूंटी में 12 लाभुकों को मिला बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना का लाभ

खूंटी में 12 लाभुकों को मिला बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना का लाभ
WhatsApp Channel Join Now
खूंटी में 12 लाभुकों को मिला बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना का लाभ


खूंटी, 7 दिसंबर (हि.स.)। जिले के कर्रा प्रखंड की जुरदाग पंचायत में गुरुवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर में 12 लाभुकों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।

जुरदाग पंचायत निवासी नवीन मुंडा ने कहा कि उन्हें बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना का स्वीकृति पत्र मिला। उन्होंने कहा कि पंचायत के ऐसे और भी किसान है जिन्हें सिंचाई कूप की आवश्यकता है तथा वे सभी लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं कि वे शिविर में आएं और आवेदन करें, ताकि सभी लोग सरकार के सहयोग से खेती कर आर्थिक रूप से विकसित हो सके। सरकार द्वारा संचालित की जा रही बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना के तहत उनकी भूमि पर सिंचाई कूप की स्वीकृति प्रदान की गई।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story