लोक अदालत में 25 मामलों का निष्पादन, 8.58 लाख रुपये का सेटलमेंट

लोक अदालत में 25 मामलों का निष्पादन, 8.58 लाख रुपये का सेटलमेंट
WhatsApp Channel Join Now
लोक अदालत में 25 मामलों का निष्पादन, 8.58 लाख रुपये का सेटलमेंट


खूंटी, 24 फ़रवरी (हि.स.)। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में शनिवार को व्यवहार न्यायालय खूंटी में लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत के अवसर पर विभिन्न मामलों के निष्पादन के लिए पांच बेंचों का गठन कर न्यायालय में लंबित मामलों तथा प्री लिटिगेशन से संबंधित मामलों का निस्तारण किया गया।

लोक अदालत में दीवानी और फौजदारी न्यायालय के सुलहनीय प्रकृति के मामले, एनआई एक्ट के मामले और बिजली संबंधित मामले प्रस्तुत किए गए। डालसा सचिव के अनुसार लोक अदालत में पांच बेंचों के माध्यम से न्यायालय में लंबित 25 मामलों का निष्पादन किया गया तथा आठ लाख, 58 हजार 629 रुपये राशि का सेटलमेंट किया गया।

इस अवसर पर जिला जज प्रथम संजय कुमार, जिला जज द्वितीय सत्यकम प्रियदर्शी, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी और डालसा सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर, एसडीजेएम दिनेश बाउरी, न्यायिक दंडाधिकारी तुषार आनंद, स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष केके सिंह, सदस्य मधु चंदा रजक, पैनल अधिवक्ता, डालसा की स्टाफ अवनीश भारद्वाज, पीएलवी अंजू कच्छप, नरेश कुमार महतो आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story