खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ें युवा: नीलकंठ सिंह मुंडा
खूंटी, 14 जनवरी (हि.स.)। मुरहू प्रखंड के चारिद बरटोली ग्राम में रविवार को टूसू मेला सह एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में खूंटी के विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा शामिल हुए।
आयोजन स्थल में विधायक के पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा ढोल-नगाड़े के साथ पारंपरिक ढंग से उनका स्वागत किया गया। फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला केरा और अनिगड़ा की टीम के बीच हुआ। मैच का फैसला पेनाल्टी शूट आउट में हुआ जिसमें अनिगड़ा की टीम ने जीत हासिल की। मौके पर अपने संबोधन में विधायक ने ग्रामीण युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और कहा कि आज हमारे क्षेत्र के कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो हॉकी सहित अन्य खेलों में अपना डंका बजाकर नाम के साथ पैसा भी कमा रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला भाजपा के कोषाध्यक्ष लव चौधरी, जिला सह मीडिया प्रभारी जनार्दन मिश्रा, इंटरनेट मीडिया प्रभारी रूपेश जायसवाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेश महतो, जीतन स्वांसी, परमेश्वर मुंडा के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।