अवैध कोयला लदा ट्रक जब्त, तस्कर गिरफ्तार
रामगढ़, 8 अक्टूबर (हि.स.)। पुलिस ने अवैध कोयले से लदे एक ट्रक जब्त किया है। साथ ही तस्करी कर रहे व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है। मंगलवार की शाम एसपी अजय कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध कोयला ट्रक कुजू मांडू से होकर बिहार के डेहरी मंडी में भेजा जा रहा है। इस सूचना के आधार पर मांडू थाना क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाया गया।
इस दौरान इंस्पेक्टर सुरेश लिंडा और मांडू थाना प्रभारी रंजीत कुमार यादव के द्वारा एक ट्रक जेएच 12 ई 7410 को रुकने का इशारा किया। ट्रक ड्राइवर ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की। उसे पीछा कर पकड़ा गया। ट्रक पर 20 टन अवैध कोयला लदा हुआ था। इस दौरान चालक नारायण यादव को गिरफ्तार किया गया। वह कोडरमा जिले के मरकच्चो का रहने वाला है। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र से अवैध कोयला लाद कर वह बिहार की मंडी में ले जा रहा था। पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया और गिरफ्तार कोयला तस्कर को जेल भेज दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।